नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के डेरा गांव में रविवार देर रात महज गेट बंद करने के विवाद में फॉर्म हाउस के केयरटेकर की गोली मारकर हत्या कर दी। फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने मृतक 37 वर्षीय संतलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही केस दर्ज कर आरोपी 19 वर्षीय पीयूष यादव को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि संतलाल परिवार के साथ डेरा गांव स्थित फॉर्म हाउस में रहता था। वह पिछले 15 साल से फार्म हाउस में केयर टेकर और माली का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी सुदेवी के अलावा चार बेटियां हैं। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार देर रात करीब 2 बजे फतेहपुरबेरी थाना पुलिस को खबर मिली कि डेरा गांव में...