बिहारशरीफ, जनवरी 8 -- फॉर्म रजिस्ट्री में लायें तेजी, समय पर तय लक्ष्य को करें पूरा किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में आकर निबंधन कराने की अपील डीएम ने रहुई में शिविर का किया निरीक्षण, कर्मियों को रफ्तार तेज करने की नसीहत चलाये जा रहे विशेष शिविर अभियान का है आज आखिरी दिन फोटो फॉर्म रजिस्ट्री : रहुई के ई-किसान भवन में गुरुवार को लगे फॉर्म रजिस्ट्री शिविर का जायजा लेते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले की सभी पंचायतों में फॉर्म रजिस्ट्री शिविर लगाकर किसानों का निबंधन किया जा रहा है। गुरुवार को डीएम कुंदन कुमार ने रहुई प्रखंड मुख्यालय के ई - किसान भवन में लगे विशेष कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात कृषि और अंचल कर्मियों से किसान निबंधन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही निबंधन करने में...