रामपुर, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। अब अभ्यर्थी अपने पंजीकरण और परीक्षा आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को पांच नवंबर तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुधार सकते हैं। डीआईओएस अंजली अग्रवाल ने बताया कि यह सुधार प्रक्रिया कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण फॉर्म तथा कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा फॉर्म दोनों पर लागू कक्षा नौ और 11 के पंजीकरण फॉर्म तथा 10-12 के बोर्ड परीक्षा फॉर्म में किया जा सकेगा संशोधन होगी। पहले यह तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, लेकिन विद्यार्थियों की संख्या और तकनीकी कारणों को देखते हुए परिषद ने इसे बढ़ाकर पांच नवंबर कर दिया है। बताया कि इस अवधि में छात्र अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, ...