संवाददाता, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समय मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम बहुत तेजी से चल रहा है। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से इसे भरवाकर रिकॉर्ड पर ले रहे हैं। इसी बीच कुशीनगर जिले में कप्तानगंज तहसील प्रशासन ने एसआईआर के काम को रफ्तार देने के लिए एक खास ऑफर दिया है। इसके तहत बीएलओ को प्रोत्साहन के लिए फ्री मूवी टिकट, परिवार के साथ लंच जैसे ऑफर दिए गए हैं। कप्तानगंज तहसील प्रशासन इस बार वोटर लिस्ट सुधार को सरकारी महोत्सव बनाने की कोशिश में है। अधिकारियों का कहना है कि एसआईआर को लेकर सबमे उत्साह का संचार हो। इसी उद्देश्य से तहसील प्रशासन ने बीएलओ मुफ्त में मूवी टिकट और लंच पार्टी तक का ऑफर दिया है। कप्तानगंज तहसील प्रशासन का कहना है कि जो बीएलओ पहली, दूसरी और तीसरी बार सर्वाधिक डिजिटाइजेशन करके द...