प्रयागराज, नवम्बर 26 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बुधवार को गंगा किनारे रसूलाबाग गए। अधिकारियों के साथ क्षेत्र की गलियों में घर-घर घूमे, लोगों से मुलाकात कर मतदाता सूची तैयार करने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भरने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि समय से फॉर्म नहीं दिया तो नौ दिसंबर को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में मतदाता का नाम प्रकाशित नहीं हो पाएगा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों से डीएम ने कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दें, जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के तमाम लोगों को उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरने में लाप...