रांची, नवम्बर 30 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 फॉर्म भरने के लिए इस साल पैन नंबर को अनिवार्य नहीं करने की मांग की है। मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची ने दोनों परीक्षाओं के लिए पैन को जहां अनिवार्य कर दिया है, वहीं अपार आईडी को ऑप्शनल रखा गया है। राज्य के सभी स्थापना अनुमति विद्यालय, प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय, सरकारी माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, स्थापना अनुमति इंटरमीडिएट कॉलेज, प्रस्वीकृति कॉलेज, प्लस टू कॉलेज में अध्ययनरत लाखों छात्रों का पैन नंबर विभिन्न कारणों से नहीं बन पाया है। आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम और उसके प्रमाण पत्र में नाम में आंशिक भिन्नता होने पर पैन जनरेट नहीं हो पा रहा ह...