नगर प्रतिनिधि, मई 16 -- बगहा जिले में पीएनबी शाखा से पैसे की निकासी कर घर जा रहे हैं एक युवक से 26 हजार रुप की ठगी हुई है। घटना बुधवार की हैं। जानकारी के मुताबिक बगहा नगर के वार्ड-19 कोल्ड स्टोरेज मोहल्ले निवासी नन्हे पटेल, पंजाब नेशनल बैंक से 26000 रुपए की निकासी कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान पहले से ही तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए एनएच 727 मुख्य पथ स्थित एक्ग्सीस बैंक के पास एक युवक ने नन्हे को रोका। युवक ने नन्हे से एक फॉर्म को भरने के लिए कहा। जैसे ही नन्हे फार्म लेने का प्रयास किया, तो युवक ने उसके चेहरे पर पाउडर छिड़क दिया। पाउडर चेहरे पर पड़ा, और नन्हे कुछ समय के लिए बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों युवक नन्हे का पैसा लेकर मौके से फरार हो गए। जब नन्हे को होश में आया, तो देखा कि युवक फरार हैं। उसकी 26 हजार की रकम भी गायब है। यह भी ...