जहानाबाद, मार्च 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फॉर्म भरने के लिए घर से निकली 22 वर्षीया एक युवती को बहला- फुसलाकर अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती के पिता के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें एक युवक और उसके माता-पिता समेत पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। पुलिस इस मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है। एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दर्ज करायी गई प्राथमिकी के सूचक और लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी रविवार को फॉर्म भरने की बात कह कर घर से निकली थी। दोपहर तक जब नहीं आई तो घर के लोग चिंतित हो गए। उसकी खोजबीन शुरू की गई। उस दौरान पता चला कि पटना जिला के खीरी मोड इमामगंज का मूल निवासी मोहम्मद तासीर जो जहानाबाद में किराये के मकान में रहता है ने उनकी बेटी को बहल...