बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्मों को फॉरवर्ड करने में शैक्षिक संस्थान हीलाहवाली कर रहे हैं। अभी करीब 12 हजार फॉर्म फारवर्ड होना शेष है। समाज कल्याण अधिकारी ने कॉलेजों को कठोर चेतावनी जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर फॉर्म फॉरवर्ड करने का निर्देश दिया है। उच्च शिक्षा संस्थानों में इन दिनों दशमोत्तर छात्रवृत्ति के फार्मों की फॉरवर्डिंग का कार्य धीमी गति से चल रहा है। शुक्रवार को समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर दिन भर कॉलेजों को फॉर्म फारवर्डिंग के लिए कॉल करते रहे। एससी वर्ग की बात की जाए तो करीब दस हजार आवेदन आए हैं। इनमें से लगभग तीन हजार का डेटा पेंडिंग चल रहा है। अधिक पेंडेंसी वाले संस्थानों में बरेली कॉलेज में 1182, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में 488, गन्ना उत्पादक कॉलेज बहेड़ी में ...