लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में एसआईआर की तारीख 15 दिन बढ़ाए जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने गुरुवार को सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिन्होंने गणना प्रपत्र पर अपनी नवीनतम फोटोग्राफ नहीं लगाई है, उनसे फोटो मांगी जाए। कोशिश रहे कि अधिक से अधिक ऐसे लोगों को चिह्नित कर फोटो लेने का प्रयास किया जाए। सीईओ ने कहा कि बीएलओ एप के माध्यम से सही ढंग से गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया जाएगा। सभी डीएम को यह भी निर्देश दिए कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का काम भी शुरू किया जा रहा है। ऐसे में घोषणा पत्र के साथ उनसे यह फॉर्म भरवाया जाए। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी या फिर दोहराव की गुंजाइश न हो। गलती होने पर उसकी जवाबदेही तय हो सके। नए मतदा...