पटना, जुलाई 6 -- राजद ने कहा है कि चुनाव आयोग की ओर से 94 फीसदी फॉर्म वितरित करने का दावा सही नहीं है। रविवार को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश से कम से कम एक तिहाई लोगों का नाम मतदाता सूची से कट जाएगा। इसमें दलित, गरीब व वंचित तबके के लोग हैं। आरोप लगाया कि यह काम केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है। आयोग का दावा सरासर गलत है कि 94 फीसदी लोगों को फॉर्म मिल चुका है। हकीकत है कि शहर से लेकर गांव तक बीएलओ ने लोगों को फॉर्म नहीं दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...