बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- फॉर्म के साथ 11 नहीं, 13 में से दें कोई एक प्रमाण, जोड़ा जाएगा नाम पारिवारिक सूची व खेसरा मानचित्र प्रमाणपत्र भी लेने के आदेश बीएलओ को दिये गये पहले 11 प्रमाणपत्रों में से कोई एक लेने की थी अनुमति, फॉर्म पर चिपकानी होगी तस्वीर जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने रवाना किया जागरूकता रथ फोटो: चुनाव रथ : मतदाता सत्यापन के लिए जागरूकता रथ को मंगलवार को कलेक्ट्रेट से रवाना करते डीएम कुंदन कुमार, व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मतदाता सत्यापन के कार्य को सरल व सहज बनाने के उनद्देश्य से नित्य कुछ न कुछ नया आदेश जारी किया जा रहा है। ताकि, मतदाताओं की परेशानी को यथासंभव कम किया जा सके। हालांकि, इससे मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मतदाता सत्यापन के लिए पहले 11 प्रमाणपत्रों में से कोई एक पर्चा के साथ लेने का आदेश बीएलओ...