सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में ढिलाई बरतने पर 105 सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के चार बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनमें सीवान सदर भाग संख्या 202 के बीएलओ व मध्य विद्यालय जियांय के शिक्षक अजय कुमार यादव, राजकीय मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू भाग संख्या 284 के बीएलओ अभिनाथ चंद गुप्ता, राजकीय मध्य विद्यालय मखदुम सराय उर्दू भाग संख्या 31 के बीएलओ असगर अली व प्राथमिक विद्यालय सियाड़ी भाग संख्या 112 के बीएलओ व शिक्षक नागेन्द्र कुमार यादव शामिल हैं। इस संदर्भ में डीईओ रजनीश कुमार झा ने निर्देशित कार्यों में असंतोषजनक स्थिति पाए जाने पर चारों बीएलओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को को भेजे जाने की ...