गोपालगंज, अगस्त 12 -- दस्तावेज नहीं सौंपने वालों में ज्यादातर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले मतदाता कागजात नहीं मिलने के कारण एप पर अपलोड की प्रक्रिया नहीं हो रही पूरी पंचदेवरी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फॉर्म तो अपलोड कर दिया गया, लेकिन अब बड़ी संख्या में मतदाता दस्तावेज सौंपने में आनाकानी कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर वे मतदाता शामिल हैं, जो दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे मतदाता लंबे समय से बाहर रहकर वहीं घर बना चुके हैं। आशंका है कि वे वहां के मतदाता भी बन गए हैं और वहां की मतदाता सूची से नाम कटने से बचने के लिए दस्तावेज देने से बच रहे हैं। कई बीएलओ का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में रह रहे मतदाताओं के परिजन भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसके लिए बार-बार उनके घर जाना पड़ रहा ह...