मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फॉर्म तो अपलोड कर दिया गया, लेकिन अब बड़ी संख्या में मतदाता दस्तावेज सौंपने में आनाकानी कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों में रह रहे मतदाता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे मतदाता वहां लंबे समय से रह रहे हैं। वहां उन्होंने अपना घर बना लिया है। आशंका है कि वे वहां के मतदाता भी बन गए हैं। वहां की मतदाता सूची से नाम कटने से बचने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। कई बीएलओ ने बताया कि दूसरे प्रदेशों में रह रहे मतदाताओं के परिजन दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसके लिए बार-बार उनके घर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। एक बीएलओ ने बताया कि उन्होंने लगभग 800 मतदाताओं का फॉर्म अपलोड किया है। इसमें लगभग 100 मतदाता ऐसे हैं जो फिलहाल बाहर रह रहे हैं। उनका फॉर्म तो...