गढ़वा, अप्रैल 18 -- गढ़वा। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में शुक्रवार को नए छात्रों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें सीनियर छात्रों द्वारा नए प्रवेश छात्रों का स्वागत किया गया। उस दौरान रंगोली, नृत्य, गीत-संगीत सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं पूर्व में किए गए स्पोर्टस इवेंट में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर निर्णायक डॉ अरविंद सिंह, राकेश सिंह, रूपा तिवारी ने मिस्टर फ्रेशर गौरव राज और मिस फ्रेशर रिया सिंह को चुना। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने छात्रों को हमेशा ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी संका...