कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। प्रमुख संवादाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के फार्मेसी विभाग के बीफॉर्म तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र में औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने दो प्रमुख औषधि उद्योगों का दौरा किया। जहां उन्होंने उत्पादन एवं गुणवत्ता नियंत्रण की विभिन्न प्रक्रियाओं को समझा। छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। छात्रों ने मनाली का भी दौरा किया। जहां उन्होंने सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यावसायिक शिष्टाचार से संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व एवं व्यावहारिक कौशल को विकसित किया। इस मौके पर फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. शशि किरण मिश्रा, डॉ. अनुप्रिया कपूर, डॉ. पल्लवी, अजय कुमार सिंह एवं गौरव श्रीवास्तव आदि...