लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ। राजधानी में फार्मा आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित फॉर्मास्यूटिकल कंपनी हिंदुकुश बायोमेडिकल से 1.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने इस संबंध में चार पूर्व सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि उसके चार पूर्व सहयोगी वाराणसी शिवपुर निवासी अमित कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव और आकांक्षा श्रीवास्तव ने कंपनी से करोड़ों की रकम हड़प कर धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता पवन कुमार शुक्ला की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने मिलकर फर्जी कंपनी बनाई, फर्जी बिल और नकली मोहर तैयार किए और धोखाधड़ी-जालसाजी करते हुए कंपनी के खातों से करोडों रुपये का अनधिकृत लेन-देन किया गया। कंपनी ने जब हिसाब किताब और बकाया स्टॉक वापस मांगना शुरू किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और मारपीट की। आरोपियों ने धमकी...