सुल्तानपुर, नवम्बर 14 -- कूरेभार, संवाददाता। किसानों को डिजिटल पहचान दिलाने और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कूरेभार ब्लॉक प्रशासन ने बड़ा जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने ब्लॉक मुख्यालय से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गांवों की ओर रवाना किया। बीडीओ ने कहा कि किसानों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्रेशन अत्यंत जरूरी है, क्योंकि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सकेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों और ब्लॉक कर्मियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग की अपील की। बीडीओ ने बताया कि किसान अपने नजदीकी पंचायत भवन, कृषि विभाग कार्यालय और जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे...