मिर्जापुर, नवम्बर 15 -- चुनार। खंड विकास अधिकारी सिद्धार्थ मिश्र कि अध्यक्षता में विकास खंड नरायनपुर कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों एवं उर्वरक विक्रेताओं की बैठक हुई। उन्होंने सचिवों को फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने के कार्य में तेजी लाने और उर्वरक विक्री में ओवर रेटिंग को रोकने का निर्देश दिए। कहा कि सभी साधन सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक विक्रेता को निर्देश दे दिया जाए कि वे किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक न बेंचे अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि, सभी ग्राम पंचायत सचिव,सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...