बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। फॉर्मर रजिस्ट्री बनाने में बस्ती जनपद प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। यहां पर 75 प्रतिशत किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का काम हो चुका है। हालांकि अभी भी 58 हजार किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री होना है। यदि दिसंबर 2025 तक इन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं बनती है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त बाधित हो जाएगी। यह जानकारी डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने दी। वह सीआरओ के साथ फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। डीएम ने बताया कि जिले में 314476 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनना है। इनमें से 256255 किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्री का काम हो चुका है। अब लगभग 58 हजार किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का काम होना है। बस्ती जनपद की प्रदेश में दूसरी है। पहले स्थान पर सीतापुर जनपद है। फॉर्मर रजिस्ट्री सरक...