अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन में शनिवार को फार्मर रजिष्ट्रेशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मियों के अलावा सीओ व राजस्व कर्मियों ने भाग लिया। जिला कृषि विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण का पूर्णिया प्रक्षेत्र के संयुक्त निदेशक शष्य मनोज कुमार, डीएओ गौरव प्रताप सिंह समेत कृषि विभाग के अधिकारियों ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक शष्य ने कहा कि शत-प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिष्ट्री कराना बेहद जरूरी है। फॉर्मर रजिष्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। प्रशिक्षण के दौरान कृषि कर्मी समेत अन्य राजस्व कर्मियों को फॉर्मर रजिष्ट्री कराने को लेकर आवश्यक जानकारियां द...