लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के सभी अंचलों में फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फार्मर आईडी निर्माण से संबंधित कार्यों में एकरूपता, पारदर्शिता और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना रहा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य विशेष अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों के नाम से जमाबंदी दर्ज है, उन सभी किसानों का फार्मर आईड...