मैनपुरी, मार्च 19 -- कस्बा में संचालित सीएससी व जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सीएससी प्रभारी सौरभ दुबे व जतिन मिश्रा मौजूद रहे। बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक कस्बा के एमएस गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में जिला सीएससी प्रभारी सौरभ दुबे ने कहा कि तहसील क्षेत्र में जो किसान पहले से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत है, उन किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। वहीं जो किसान वंचित है। उनकी भी फॉर्मर रजिस्ट्री जल्द की जाए। वहीं जनसेवा केंद्र संचालक बजाज बाइक की लीड डाले जिससे अधिक से अधिक लोगों को सीएससी के माध्यम से लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...