बिहारशरीफ, मई 3 -- फॉर्मर रजिस्ट्री : पायलट प्रोजेक्ट में जिले के 173 गांव और शामिल पहले चरण में हर प्रखंड के दो-दो गांवों का किया गया था चयन आधार की तरह किसानों का बनेगा यूनिक आईडी, अबतक ढाई हजार अधिक बने फोटो किसान : परवलपुर में कैंप लगाकर किसानों का यूनिक आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करते कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। आधार कार्ड की तरह जिले के किसानों का यूनिक आईडी बनाया जा रहा है। सात अप्रैल से विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड के दो-दो यानी कुल 40 गांवों का चयन किया गया था। बड़ी राहत यह कि दूसरे चरण में जिले के 173 अन्य गांवों को भी शामिल कर लिया गया है। अच्छी बात यह भी कि अबतक चयनित गांवों में कैंप लगाकर ढाई हजार से अधिक किसानों का फॉर्मर आईडी बना दिया गया है। हालांकि, ...