नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- निसान की प्रीमियम SUV X-Trail है, जो भारतीय बाजार में बिक्री के मोर्चे पर संघर्ष करती दिख रही है। अक्टूबर 2025 में इस SUV की एक यूनिट भी नहीं सेल हुई। यही नहीं सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 5 महीने से इसकी बिक्री 0 यूनिट रही है। आइए समझते हैं कि आखिर इस गिरावट के पीछे कारण क्या है और निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में क्या चुनौतियां मिल रही हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉल ऊपर चार्ट में देखने से पता चलता है कि मई 2025 में इसकी 20 यूनिट सेल हुई थी, लेकिन उसके बाद से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। मई 2025 के बाद से इसका खाता तक नहीं खुला। एक नजर में निसान X-ट्रेल निसान X-Trail एक D1-सेगमेंट की SUV है...