नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जी हां, क्योंकि इसकी पूरे महीने में एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई। आखिरी बार मई 2025 में इसकी 20 यूनिट सेल हुई थी, वहीं जून 2025 से इसकी बिक्री शून्य रही है। यह साफ इशारा करता है कि निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) भारतीय ग्राहकों के साथ फिलहाल कोई खास जुड़ाव नहीं बना पाई है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर से होता है। आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- अरे वाह! GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Rs.100000 तक सस्ती हो गई निसान की कार भारतीय कार बाजार में जब भी SUVs की बात होती है, तो निसान X-Trail का नाम जरूर आता है। D1-सेगमेंट की यह SUV अपने प्रीमियम लुक्स और इंटरनेशनल लेवल की फीचर्स के लिए जान...