नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जून 2025 में निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की बिक्री में एक चौंकाने वाला मोड़ आया। जी हां, क्योंकि इसकी पूरे महीने में एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई। मई 2025 में जहां 20 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं जून में बिक्री शून्य रही। यह साफ इशारा करता है कि निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) भारतीय ग्राहकों के साथ फिलहाल कोई खास जुड़ाव नहीं बना पाई है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर से होता है। यह भी पढ़ें- ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा इस मारुति कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-1निसान एक्स-ट्रेल के पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्टनिसान एक्स-ट्रेल की नाकामी की वजहें ब्रांड की सीमित मौजूदगी - निसान (Nissan) भारत में फिलहाल बेहद सीमित मॉडल्स बेच रही है, जिससे उसकी ब्रांड रिकॉल कमजोर हुई है। कड़ी प्रतिस्प...