नई दिल्ली, मई 14 -- भारत में SUV का क्रेज हर महीने नई ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन निसान की एक ऐसी भी एसयूवी है, जो इस रेस में काफी पीछे चल रही है। जी हां, हम निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की बात कर रहे हैं, जो एक प्रीमियम D1-सेगमेंट SUV है। इस एसयूवी को हाल ही में भारत में दोबारा लॉन्च किया गया है। लेकिन, फिर भी लोगों में इस एसयूवी का ज्या क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, कई महीनों की खराब बिक्री के बाद पिछले महीने इस एसयूवी ने 76 यूनिट की सेल हासिल की है। आइए अप्रैल 2025 में निसान X-Trail की सेल्स परफॉर्मेंस और इससे जुड़ी खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी ग्राहकों पर छाया मारुति की इस SUV का खुमार, 364% बढ़ गया एक्सपोर्टअप्रैल 2025: X-Trail की बिक्री में दिखी उछाल अप्रैल 2025 में निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) की क...