नई दिल्ली, जनवरी 16 -- एमजी मोटर इंडिया अपनी SUV लाइन-अप को और मजबूत करने जा रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप फुल-साइज SUV एमजी मैजेस्टर (MG Majestor) को लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को सबसे पहले Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया था। तभी से इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। एमजी मैजेस्टर को कंपनी Gloster से ऊपर पोजिशन करेगी। यानी यह MG की अब तक की सबसे प्रीमियम और दमदार SUV होने वाली है। लॉन्च के साथ ही यह SUV सीधे तौर पर फॉर्च्यूनर जैसे दिग्गज मॉडल्स को टक्कर देगी। बता दें कि यह एसयूवी भारतीय मार्केट में 12 फरवरी 2026 को लॉन्च होगी।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो एमजी मैजेस्टर का लुक काफी हद तक Maxus D90 से इंस्पायर्ड है जो चीन और सऊदी अरब जैसे बाजारों में बिकती है। एसयूवी के फ्रंट में बड़ा और बो...