नई दिल्ली, अगस्त 17 -- निकट भविष्य में नई फुल-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में पिछले 10 सालों से भारतीय मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का राज चला आ रहा है। बता दें कि इस दौरान फोर्ड एंडेवर से लेकर पजेरो और जीप मेरिडियन भी इसकी बादशाहत नहीं तोड़ पाया। अब इस सेगमेंट में तीन नई 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी एंट्री करने वाली हैं। इनमें एमजी की नई फ्लैगशिप मेजेस्टर, वोक्सवैगन की टायरोन और सबसे चर्चित फोर्ड एंडेवर की वापसी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।एमजी मेजेस्टर एमजी मोटर इंडिया अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी मेजेस्टर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। कंपनी इसे प्रीमियम MG Select डीलरशिप्स से बेचेगी। दिलचस्प बा...