नवसारी, जून 28 -- गुजरात के नवसारी से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां करीब दो साल का मासूम बच्चा फॉर्च्यूनर गाड़ी के नीचे आ गया, जिसे देखकर घर से निकलती महिला चीख पड़ी। चीखते-चिल्लाते देख गाड़ी वाले ने ब्रेक लगाए और बच्चे को बाहर निकाला। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर एक छोटा सा मासूम बच्चा खेल रहा है, जिसकी उम्र करीब 2 साल के आसपास जान पड़ रही है। तभी बच्चा चलते-चलते घर से दूर सड़क की तरफ जाने लगता है। इसी बीच सामने से आती सफेद फॉर्च्यूनर दिखाई देती है। गाड़ी बच्चे की तरफ बढ़ती है और बच्चे का सिर बोनट से टकराकर गाड़ी के नीचे आ जाता है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1 जुलाई से पुरानी कारों पर प्रतिबंध; किसे छूट,...