नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एमजी की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एमजी विंडसर ईवी को बीते महीने यानी जुलाई, 2025 में 4,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। हालांकि, इसी दौरान एमजी की फुल-साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को निराशा हाथ लगी। बता दें कि बीते महीने एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को सिर्फ 16 खरीददार मिले। इस दौरान ग्लॉस्टर की बिक्री में 91 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं ग्लॉस्टर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स एमजी ग्लॉस्टर के केबिन में 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के अलावा एडवांस ड्र...