नई दिल्ली, जनवरी 11 -- फॉक्सवैगन जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी नई फुल-साइज 7-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में एक छोटा सा टीजर वीडियो जारी किया है। इसमें साफ हो गया है कि आने वाली एसयूवी फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) होगी। लॉन्च के बाद यह एसयूवी कंपनी की मौजूदा टिगुआन R-Line से ऊपर पोजिशन की जाएगी। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। जबकि स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन जैसी SUV को भी यह कड़ी टक्कर देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसयूवी 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है।कुछ ऐसा है डाइमेंशन फॉक्सवैगन टेरॉन असल में टिगुआन का 7-सीटर वर्जन है जो ग्लोबल मार्केट में 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह टिगुआन AllSpace की जगह लेती है। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बा...