नई दिल्ली, मार्च 7 -- 2021 में भारतीय बाजारों से अपनी वापसी के बाद फोर्ड द्वारा नई जेनरेशन की फोर्ड एंडेवर के साथ भारत में ऑपरेशन फिर से शुरू करने की अफवाह है। फोर्ड ने तमिलनाडु में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को JSW ग्रुफ को बेचने की योजना भी रद्द कर दी है। फोर्ड (Ford) कथित तौर पर भारत में अपनी कारें लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है। इससे पहले नई जेनरेशन की एंडेवर को अब चेन्नई में स्पॉट किया गया है। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! देश की इस नंबर-1 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत में Rs.1.20 लाख की कटौती भारत में देखी गई नई फोर्ड एंडेवर (New Ford Endeavour) वर्तमान में एवरेस्ट के रूप में थाईलैंड में बिक्री पर है। यह भारत में वापसी कर सकती है। यह एक बार फिर टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर को टक्कर देने के लिए तैयार हो रही है। ओसबोर्न डेनियल की बदौलत नई फ...