पटना, दिसम्बर 26 -- फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (वनों के क्षेत्र पदाधिकारी) के पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक समर्थता परीक्षा दो से पांच जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसको लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। अभ्यर्थियों के रोल नंबर के हिसाब से उनको दो, तीन और पांच जनवरी 2025 को सुबह नौ बजे और 11.30 बजे पटना के सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों को वैध फोटो पहचान पत्र, शारीरिक समर्थता परीक्षण का प्रवेश पत्र और गेटपास लेकर आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...