पटना, अगस्त 24 -- फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (वनों के क्षेत्र पदाधिकारी) की कुल 24 रिक्तियों को लेकर रविवार को हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा में पटना जिले में बनाये गये 30 परीक्षा केंद्रों पर करीब 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ओएसडी किरण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर 18418 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में सामान्य हिन्दी जबकि दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन एवं समसामायिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे गये। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर जैमर लगाते हुए सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की गयी। अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के साथ ही उनके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट भी लिए गये।

हिंदी हिन्दुस्तान ...