लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- फॉरेस्ट विभाग में फॉरेस्टर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू दी है। गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि वह मार्च 23 में अपने भाई से मिलाई करने जिला जेल आए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात हिदायत नगर निवासी साबिर अली से हुई। साबिर अली ने खुद को फॉरेस्ट का बाबू बताया और कहा कि उसके विभाग में फॉरेस्टर के पद पर भर्ती आने निकली है। वह डीएफओ से बात कर नौकरी दिलवा देगा। लेकिन उसके बदले में चार लाख की रिश्वत देनी पड़ेगी। ज्ञान प्रकाश उसके झांसे में आ गया और अपना ट्रैक्टर बेचकर साबिर अली के बैंक खाते में चार लाख ट्रांसफर कर दिए। साबिर अली ने आश्वासन दिया था कि एक महीने में नौक...