घाटशिला, सितम्बर 17 -- मुसाबनी । मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता से ग्रामीणों के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले सुदूरवर्ती गांव बोन्डोपोल, भालू भासा, जोजोडूंगरी, जोजोगोड़ा, तेन्दाकोचा, लाड़यामकोचा, कुदादाबेड़ा, नातराबेड़ा, नारागोड़ा, काकड़ाझरना सबर टोला, बांकाई डूंगरीसाई ऐसे गांव हैं, जहां आजादी के दशकों बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। यहां के लोग सुदूर भारती जंगल के बीच प्रकृति के साथ अपना जीवन-ज्ञापन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बिजली जैसी मूलभूत एवं मौलिक अधिकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मुखिया ने अधिकारियों एवं विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि इन सभी सुदूरवर्ती गांव में बिजल...