घाटशिला, मई 27 -- मुसाबनी। फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बोन्डोपोल गांव में ग्राम प्रधान दूना मुंडिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विशेष रूप से फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बैठक में बताया गया कि 2024 में सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक रामदास सोरेन द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा चिपागली से खुण्डरीकोचा होते हुए बोन्डोपोल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था, परंतु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इस मामले पर मुखिया पोरमा बानरा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही ठेकेदार की शिकायत विभाग से की जाएगी और निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी भी लिया जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में बोन्डोपोल गांव में अब तक बिजली बहाल नहीं हो...