शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- बंडा, संवाददाता। टाइगर रिजर्व जंगल में खाबर व जाल लगाकर जंगली जानवरों का शिकार करने वाले गिरोह के लोगों ने वन विभाग के कर्मचारी पर लाठी डंडा व धार दार हथियार से हमला कर दिया, जिससे एक युवक गंभीर उसे घायल हो गया पुलिस ने घायल का मेडिकल करा कर रिपोर्ट दर्ज कर रही है। बंडा क्षेत्र के नवदिया बकी की पश्चिम बीट पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड रतनलाल ने पुलिस को बताया सोमवार रात जब टीम के कर्मचारी टाइगर रिजर्व जंगल में बरुआ धार पर गश्त कर रहे थे, तभी गांव बरी बरा निवासी संजीव, जमुना, कमलेश, महिपाल, चंद्रपाल, सुरजीत, अनमोल व एक अज्ञात युवकों ने लाठी डंडा व बल्लम लेकर टीम पर हमला कर दिया। जिसमें स्टाफ के बाचर रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी खाबर जाल छोड़कर भाग निकले। फॉरेस्ट गार्ड रतनलाल ने टीम के साथ थाने जाकर आरोपियों के...