रांची, अप्रैल 28 -- कांके, प्रतिनिधि। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) स्थित फॉरेस्ट्री कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार की ओर से सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और फॉरेस्टर (रेंजर) पदों के लिए जारी नई नियुक्ति प्रक्रिया में वानिकी स्नातकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के मानकों से वानिकी स्नातक डिग्री धारकों को अलग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। छात्रों का तर्क है कि वानिकी की पढ़ाई विशेष रूप से वन विभाग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कराई जाती है, ऐसे में इन पदों पर वानिकी स्नातकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। छात्रों ने कहा कि वे जल्द ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और मु...