बगहा, मई 18 -- बगहा/हरनाटाड़, नप्र/एसं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर के सरकारी आवास पर शनिवार रात शराब पी रहे चार वनपाल सहित नौ लोगों को नौरंगिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की है। मामले में नौरंगिया थाने में एफआईआर दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के मदनपुर वन क्षेत्र के फॉरेस्टर के आवास पर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई। यहां से मदनपुर फॉरेस्टर राकेश रोशन, नौरंगिया के वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहां के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर, पूर्व वनपाल ...