बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में बना है सेंटर नालंदा, नवादा, लखीसराय व शेखपुरा को मिली सुविधा राजगीर, निज संवाददाता। बिहार पुलिस अकादमी में तीन महीना पहले फॉरेंसिक लैब की स्थापना की गयी। यहां रासायनिक और बॉयोलॉजिकल जांच की जाती है। मामलों का निष्पादन काफी तेजी से हो रहा है। 90 दिनों में 24 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। इनमें हत्या से लेकर बलात्कार तक के मामले है। यह सूबे का चौथा लैब है। यहां नालंदा, नवादा, लखीसराय व शेखपुरा जिले के मामलों की जांच की जाती है। इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था। इससे साक्ष्यों का वैज्ञानिक अनुसंधान करना आसान हो गया है। समय की भी बचत हो रही है। पहले साक्ष्यों को पटना भेजा जाता था। वहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था। एफएसएल के उप निदेशक हिमेश कुमार ने बताया कि लैब में ...