पौड़ी, अक्टूबर 30 -- थलीसैंण के राठ क्षेत्र में सक्रिय भालू का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राठ के कई गांवों में जहां भालू ने अब तक 34 से अधिक मवेशियों को निवाला बना दिया है वहीं दूसरी तरफ खिर्सू में भालू ने दो युवाओं पर हमला कर घायल कर दिया था। गुरुवार को डीएफओ गढ़वाल अभिमन्यू सिंह ने भी भालू प्रभावित खिर्सू का दौरा किया। थलीसैंण के कुचौली, कठ्यूड और सौंठ आदि गांवों में भालू ने पिछले करीब तीन महीने से आंतक मचा रखा है। भालू के एक के बाद एक हमलों की वजह से यहां ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण अपने मवेशियों को बचाने के लिए रजजगा भी कर चुके हैं। लेकिन भालू एक गांव को छोड दूसरे गांव में हमलावर हो जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की भी भालू को लेकर चुनौतियां कम नहीं हो पा रही है। वन विभाग की टीम कुचौली सहित अन्य भालू प्रभावित गा...