शामली, फरवरी 15 -- फारेक्स ट्रेंडिग के मास्टरमाइंड लविश चौधरी ने एक के बाद एक नयी कंपनी तो खोलता चला गया लेकिन मुनाफा समेटने वाल एजेंट नहीं बदले। नए एजेंट जुड़ते तो गए लेकिन पुराने एजेंट मालामाल होते गए। शामली के नवाब का मामला तो उजागर हो गया, लेकिन मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, मेरठ जनपद में लगभग 25 मुख्य एजेंट है जिन्होनं करोंड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उक्त एजेंट भी ईडी की रडार है। ईडी इन एजेंटों की भी कुंडली खंगालने में लगी है। कभी भी इन पर शिकंजा कसा जा सकता है। फोरेक्स ट्रेडिंग में क्य्एफएक्स कंपनी का हिमाचल में 210 करोड़ की ठगी का मामला उजागर होने के बाद इस कंपनी को चलाने वाले लविश चौधरी एवं राजेंद्र सूद समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसमें राजेंद्र सूद एवं लविश दोनों ही फरार है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र सूद कहने को तो डायरे...