मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 15 -- पिछले कई माह से फरार चल रहे और दुबई में रह रहे फॉरेक्स ट्रेडिंग मास्टरमाइंड लविश चौधरी के तीन करीबियों के घर पर ईडी की टीम ने बुधवार की छापेमारी कार्रवाई की। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा में जैसे ही बुधवार की सुबह छह बजे ईडी टीम की छह गाड़ियां एक साथ पहुंची, लविश के करीबियों में हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने लबिश चौधरी के करीब शौकीन को हिरासत में लेकर कई बैंक के दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस आदि कब्जे में लिए हैं। हालांकि छापेमारी के दौरान कामरान सहित एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा में फरार चल रहे फॉरेक्स ट्रेडिंग मास्टरमाइंड लविश चौधरी के तीन करीबियों के घरों पर छापेमारी कार्रवाई की। ग्रामीणों क...