गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बुधवार को पुलिस लाइन में स्थापित डिस्ट्रिक्ट फॉरेंसिक साइंस लैब (डीएफएसएल) का शुभारंभ किया। डीएफएसएल को स्थापित करने का मुख्य उदेश्य विभिन्न केसों में तेजी लाना, मामलों में फॉरेंसिक नतीजे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है। इस लैब में अपराधों से संबंधित रिकॉर्डिंग की जांच के लिए फिजिक्स डिविजन, एंटी करप्शन की जांच के लिए डिविजन, साइबर फॉरेंसिक एक्सट्रैक्शन लैब भी स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जांच के लिए ब्लड डिटेक्शन किट तथा नारकोटिक्स डिटेक्शन कीट भी मौका पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त इस लैब में पुलिस कर्मचारियों को ई-साक्ष्य पर घटनास्थल के वीडियो व फोटो तथा अन्य साक्ष्य अपलोड करने का भी परीक्षण दी जाएगी। इस लैब के माध्यम से विभिन्न केसों में फॉरेंसिक से संबंधित जां...