शामली, मई 28 -- मंगलवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञो द्वारा तीन नवीन कानून, फॉरेंसिक साइंस के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन शामली के सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें पुलिसकर्मियों को तीन नवीन कानूनों की जानकारी दी गई है। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन शामली के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम की अध्यक्षता में फॉरेंसिक विशेषज्ञो द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें तीन नवीन कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम), आग्नेय आस्त्र में सावधानी बरतने, एनडीपीएस एक्ट, अभिलेख सम्बन्धी अभियोग व पुलिस फोटोग्राफी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) निवाडी गाजियाबाद से आये वैज्ञानिक अधिकारी रमेश लोधी, मुकुल सिंह, दीपक चौधरी द्वारा विस्तार से कानूनों का पालन...