जामताड़ा, अप्रैल 9 -- फॉरेंसिक टीम ने दो घंटे तक की घटनास्थल की जांच मिहिजाम,प्रतिनिधि। दुर्गापुर रिजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को रेलकर्मी की पत्नी संचिता चौधरी की धारदार हथियार से निर्मम तरीके हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए चित्तरंजन के आर सेवन स्थित स्ट्रीट नंबर- 28 के क्वार्टर संख्या- 46 2/डी पहुंची। जहां फॉरेंसिक जांच टीम ने घटना स्थल पर करीब दो घंटे तक गहन छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की और सबूत एकत्र किए। टीम ने खून के धब्बे, वैधता सामग्री और अन्य संभावित सबूतों को एकत्र करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया। सभी सबूतों को सावधानीपूर्वक बैग में रखा। ताकि जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं चित्तरंजन पुलिस पुलिस के एक अधिकारी ने बताय...